प्रथम टुडे जबलपुर। ;-- रीवा में रहने वाले कथित बसपा नेता को हाई कोर्ट में एक ठगी के मामले में सशर्त जमानत दी है। बसपा नेता ओमप्रकाश आनंद द्वारा 21 लोगों से 34 लाख एक प्लॉट के नाम पर ठग लिए गए थे। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान 50% की राशि एफडी जमा करने के शर्त पर आरोपी को जमानत दे दी है। बासपा नेता ओम प्रकाश आनंद 21 लोगों से जमीन का अग्रिम करार करते हुए 34 लख रुपए की ठगी की थी। जिस पर उसने माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष जमानत का आवेदन दिया था। जिस पर अभियोजन पक्ष के द्वारा जमानत की आपत्ति उठाते यह कहा गया था कि आरोपी को बहुत मुश्किल से गिरफ्तार किया गया है। जिस पर जस्टिस प्रमोद अग्रवाल ने सुनवाई करते हुए 50% की राशि जमा करने की शर्त के साथ आरोपी को जमानत का लाभ दिया है। इस राशि को सुरक्षा के तौर पर न्यायालय में एचडी के रूप में जमा करनी है
No comments:
Post a Comment