लुट के 2 नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफतार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, February 13, 2025

लुट के 2 नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफतार

 


प्रथम टुडे जबलपुर ;-- गढ़ा एवं ओमती थाना अंतर्गत करने वाले  2 नाबालिक सहित तीन लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने सेंट नॉरबर्ट स्कूल के पीछे  भंवर ताल रोड पर  10 11 की दरमियानी रात  एक एक्सेस गाड़ी एवं एक मोबाइल लुट कर फरार हो गए थे। इन्हीं लोगों द्वारा गढ़ा में भी एक एक्टिवा गाड़ी की लूट की गई थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस में सीसीटीवी की  फुटेज एवं मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार किया है। बताया जाता है दो आरोपी रांझी के हैं, दो आरोपी घमापुर एवं एक आरोपी अधारताल का है।  पुलिस के अनुसार यह सभी आरोपी नशे के आदी हैं इनका इसके पहले का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है

No comments:

Post a Comment