नर्मदा जयंती को लेकर प्रशासन ने की तैयारी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Friday, January 31, 2025

नर्मदा जयंती को लेकर प्रशासन ने की तैयारी

 


***





प्रथम टुडे जबलपुर:--- नर्मदा जयंती को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला प्रशासन की बागडोर स्वयं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने संभाल रखी है जिसमें उनके द्वारा अधिकारियों से लगातार बैठकों के साथ ही  वन टु वन‌ चर्चा की जा रही है। जिसमें सभी अनुविभागीय अधिकारी के साथ ही साथ ही तहसीलदार और नायब तहसीलदार लोगों को जवाबदारी सौंप दी गई है। जिसमें नर्मदा आने जाने वाले रास्तों पर अस्थाई अतिक्रमणों को नगर निगम की टीम के द्वारा हटाया जा रहा है। इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार रास्तों पर मुनादी करते हुए पुलिस प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमणों को हटाया भी जा रहा है। झंडा चौक से लेकर नर्मदा तट तक बैरिकेटिंग की गई है जिसमें लोगों को किसी भी प्रकार से आने-जाने में कठिनाई न हो। वही 4 तारीख को नर्मदा तत्वों पर भंडारे पूरी तरह प्रतिबंधित है।                      

भंडारों के लिए आयुर्वैदिक कॉलेज के सामने मैदान पर व्यवस्थाएं की जा रही है जो भी भंडारे होंगे वह आयुर्वैदिक कॉलेज वाले मैदान पर आयोजित किए जाएंगे। इसके पहले भी कलेक्टर द्वारा एक दिन पहले डीजे और टेंट वालों के साथ बैठक करके बता दिया है कि आपके द्वारा किसी भी प्रकार से रास्ते में अवरोध न उत्पन्न किया जाए। डीजे भी केवल दो साउंड बॉक्स के साथ ही सीमित आवाज के साथ बजा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment