*
प्रथम टुडे जबलपुर :--. पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 जीसीएफ में आज 76वें गणतंत्र दिवस पर उत्सव का माहौल देखा गया. शौर्य चक्र विजेता नायक आरिफ खान ने बतौर मुख्य अतिथि
ध्वजारोहण किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, "यह देश न जाने कितने वीर बलिदानियों की शहादत से तैयार हुआ है, हमें उस शहादत को सलाम करना चाहिए और देश की एकता अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें सतत प्रयास करते रहना चाहिए।"नायक आरिफ खान ने देशभक्ति की भावना को जागृत करते हुए छात्र-छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ देश सेवा भी हमारा कर्तव्य है.कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी. माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने एक सामूहिक नृत्य के माध्यम से विश्व शांति का संदेश दिया. बाल वाटिका के छात्र-छात्राओं ने अपने नन्हें कदमों से ऐसा सांगीतिक समां बाधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. संस्कृति यादव ने अंग्रेजी में और अनुष्का दहिया ने हिंदी में भाषण देकर सभी को प्रभावित किया.
विद्यालय के प्राचार्य रजनीश सिंघई ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उन्हें देश के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।म. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का आधार है और छात्रों को अपने कर्तव्यों को निभाते हुए देश का नाम रोशन करना चाहिए.
उपप्राचार्य सत्येंद्र वर्मा ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि समारोह को सफल बनाने में सभी का योगदान उल्लेखनीय है.
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक अमरनायण शुक्ला, सुबोध कुमार, श्रीमती रीता वाजपेई, श्रीमती निशि शर्मा, श्रीमती सुनिता लोहरा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सर्वश्री आर एन पटले, अंकित गुप्ता, आनंद स्वरूप आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
No comments:
Post a Comment