प्रथम टुडे जबलपुर:--यातायात पुलिस द्वारा ई रिक्शा की धमाचौकड़ी रोकने रुट तय किए जा रहे हैं। जिसमें मालवीय चौक घमापुर, गढ़ा यातायात थानों में रुट के लिए आवेदन देना है। यहां 50 रुपए शुल्क लेकर यातायात की सुविधा अनुसार रुट कर ई-रिक्शा चालकों के रुट नम्बर दिए जाएंगे साथ ही हर रुट का अलग-अलग रंग स्टीकर चस्पा किया जाएगा। इस पुरी प्रकिया में इस बात का ध्यान रखा जा रहा है की हर रुट पर बराबर की संख्या में ही ई-रिक्शा का चलन हो जिससे इनकी धमाचौकड़ी पर लगाम लगी रहे। इसके साथ ही जो ई रिक्शा निर्धारित रुट पर चलने की जगह अन्य रुट पर चलेंगे तो कड़ी चालानी कार्यवाही की जाएगी।
Wednesday, January 15, 2025

Home
Unlabelled
*ई रिक्शा रुट के लिए आवेदकों की लंबी कतार
*ई रिक्शा रुट के लिए आवेदकों की लंबी कतार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Description
प्रथम टूडे सच की बात सबके साथ
No comments:
Post a Comment