निशांत भूरिया को कलेक्टर श्री सक्सेना ने दी बधाई. - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Tuesday, January 21, 2025

निशांत भूरिया को कलेक्टर श्री सक्सेना ने दी बधाई.



प्रथम टुडे जबलपुर : -  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2022 में जबलपुर जिले की पाटन तहसील में पदस्थ पटवारी निशांत  भूरिया का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। अपने पहले इंटरव्यू में ही निशांत ने राज्य सेवा परीक्षा में 19 वीं रैंक हासिल की है। वैसे तो वह 2020 से राज्य  सेवा के लिए प्रयासरत थे।कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने निशांत को उनकी इस सफलता पर बधाई दी।

      विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दृढ़ संकल्प, लगन और कठोर परिश्रम के बलबूते निशांत ने सफलता के इस मुकाम को हासिल किया है और युवाओं के सामने राह कितनी भी कठिन क्यों न हो कभी हार न मानने का उदाहरण प्रस्तुत किया है।मूलतः छिंदवाड़ा जिले के निवासी है लेकिन अब वे लगभग 4 दशक से जबलपुर गोहलपुर में निवास कर रहे।

       बचपन से ही मेधावी विद्यार्थियों में शामिल निशांत ने अपनी स्कूल शिक्षा मॉडल हाई स्कूल से पूरी की और शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक शिक्षा प्राप्त की। उनके बड़े भाई छिंदवाड़ा में नायब तहसीदार है और सबसे छोटे भाई एनसीआरटी दिल्ली में कार्यरत है।करीब एक वर्ष पहले पटवारी के पद पर उनका चयन हुआ था और जबलपुर जिले की पाटन तहसील के हल्का  थाना और मांदा में उनकी पदस्थापना हुई। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2022 का अंतिम परिणाम जारी होने पर निशांत और उनके परिवार में खुशी का माहौल है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में निशांत  भूरिया की सफलता को युवाओं के लिये अनुकरणीय बताया है।

No comments:

Post a Comment