* **-
प्रथम टुडे जबलपुर:--अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी । प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। जिसको लेकर शहर के जितने भी देवालय छोटे बड़े जितने भी हनुमान मंदिर एवं राम मंदिर हैं सभी में भक्तगण जोर-जोर से तैयारी में जुटे हुए हैं। अ
*अखंड रामायण सुंदरकांड और भंडारों का आयोजन*- प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर पूरे शहर के अधिकतर मंदिरों में धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं। कहीं जिसमें मंदिरों में कल से ही अखंड रामायण की शुरुआत हो गई थी वहीं कुछ मंदिरों में सुंदरकांड , तो कहीं भजन संध्या की आयोजनों के साथ ही पूरे शहर में जगह-जगह भंडारे भी आयोजित किए जाएंगे। * *घर-घर दीपक जलेंगे होगी आकर्षक आतिशबाजी* वर्षगांठ की तैयारी शहर के घरों में भी की जा रही है जिसमें लोग शाम को अपने घरों के सामने दीपक जलाकर प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाएंगे। कुछ कॉलोनी में सामूहिक रूप से घरों के साथ-साथ पार्क और कॉलोनी के मंदिरों में दीपक जलाकर महा आरती के भी आयोजन किए गए हैं। वहीं आकर्षक आतिशबाजी के आयोजन भी रखे गए हैं जिसमें मालवीय चौक , घमापुर राम मंदिर, ग्वारीघाट रोड स्थित राम हनुमान मंदिर में आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment