ट्रैफिक को लेकर जल्दी उठाई जाएंगे नए कदम - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, January 7, 2025

ट्रैफिक को लेकर जल्दी उठाई जाएंगे नए कदम

प्रथम टुडे/जबलपुर : शहर में जल्दी ही ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए नए कदम उठाने के निर्देश संपत उपाध्याय पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए हैं। जिसमें आज पत्रकारों शिव चर्चा करते हुए सांसद उपाध्याय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे ने बताया । शहर में सबसे ज्यादा समस्या बड़े फवारा कमानिया गेट, गंजीपुरा तुलाराम चौक, की तरह भी कुछ ऐसे मार्ग है जिन पर शक्ति के साथ वन वे ट्रैफिक चालू किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने पार्किंग की समस्या को देखते हुए तीनों एजेंसी जिसमें पुलिस प्रशासन नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ बैठक करके पार्किंग के स्थान को चिन्हित करके पार्किंग स्थल बनाई जाएगे । वहीं उन्होंने यह भी कहा कि शहर में ट्रैफिक के सुझावों को लेकर बॉक्स भी लगाए जाएंगे जिसमें लोग अपनी समस्या और सुझाव डाल सकेंगे इन बॉक्सो को हर 2 दिन में खोलकर इसमें लिखी समस्याओं को और सुझावों को अमल करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में डीएसपी यातायात नगर पुलिस उप अधीक्षक संतोष शुक्ला, नगर पुलिस उप अधीक्षक यातायात प्रजापति सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे

No comments:

Post a Comment