प्रथम टुडे, जबलपुर : जन्मदिन, राजनैतिक या धार्मिक आयोजन को लेकर शहर के डिवाइडर और चौराहे विज्ञापन का साधन बन गये है। आये दिन सड़क के डिवाइडर और चौराहे पर लगने इन होर्डिंग और फ्लैक्स से रोज सड़क पर छोटी मोटी दुर्घटनाएं हो रही है। इस समय घमापुर से तहसील चौक एवं घमापुर से शीतला भाई तक के बिच सड़क पर जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं चौरहे पर लगे एक डेंटल डॉ के फलैक्स लोगों की परेशानी का सबब बन रहे हैं। इस सबके बीच नगरनिगम प्रशासन जो इन पर कार्यवाही करने से बचते हैं कारण यह की इन फैलेक्सों के ऊपर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही करने से बच रहा है। लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है की वे जनप्रतिनिधि जो जनता के सेवक कहे जाते हैं। उनको इस बात की कोई चिंता नहीं है की उनके समर्थकों द्वारा लागए गए इन फैलेक्सों से जनता को कठिनाई हो रही है।
No comments:
Post a Comment