ू
प्रथम टुडे जबलपुर :-- जबलपुर में एसपी ऑफिस में जनसुनवाई में पहुंची एक 63 महिला पहुंची और उसने कहा उसे नौकरी चाहिए। दरअसल 63 वर्षीय महिला जो की गढ़ा रहने वाली है और कोस्टा परिवार की है। वह जनसुनवाई में पहुंची और कहने लगी कि मुझे नौकरी की जरूरत है मुझे नौकरी करनी है। जब वहां पर पहुंचे अधिकारियों ने उसको समझाया कि इस उम्र में नौकरी नहीं दी जा सकती यह उम्र तो रिटायर्ड की है। तो महिला का जवाब सुनकर पुलिस अधिकारी भी सोचने पर मजबूर हो गई की का तो सही रही है की उम्र नहीं मजबूरी होती है नौकरी के लिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने महिला को समझाते हुए कहा कि फिर भी हम देखते हैं अगर आपके लायक कोई काम होगा तो वह आपको दे दिया जाएगा। इस सबके बीच महिला ने अपनी मजबूरी जरूर पुलिस को नहीं बताई।
No comments:
Post a Comment