प्रथम टुडे जबलपुर।
थाना गोरखपुर पुलिस ने पूर्व मकान मालकिन के घर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चुराए गए सोने-चांदी के जेवर और नकदी कुल 41 लाख रुपए मूल्य के माल सहित बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान निखिल सेठिया (23 वर्ष) निवासी कोटवारा पारा सोना गांव, जिला कोंडा (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है।
कैसे खुला चोरी का राज
21 अक्टूबर की रात 77 वर्षीय लक्ष्मी शर्मा, निवासी इंदिरा स्कूल के पास, गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर और कार्यालय से किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नगदी चोरी कर ली है।
लक्ष्मी शर्मा इंदिरा हाईस्कूल की डायरेक्टर हैं, और उनके घर में ही स्कूल का कार्यालय भी संचालित होता है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि 19 अक्टूबर की रात वे सो गई थीं। अगले दिन सुबह चपरासी ने बताया कि स्कूल कार्यालय का ताला खुला है। जब उन्होंने जाकर देखा तो कार्यालय का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। सोने की चूड़ियाँ, कंगन, हार, झुमकी, अंगूठियाँ, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बिछिया, करधन और नकद रुपए चोरी हो चुके थे।
रिपोर्ट पर थाना गोरखपुर में अपराध क्रमांक 783/25 धारा 331, 305 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
तकनीकी साक्ष्यों से मिला सुराग
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वैज्ञानिक व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान निखिल सेठिया के रूप में की। जांच में पता चला कि निखिल पहले लक्ष्मी शर्मा के यहां किराए से रहता था और तीन माह पूर्व मकान खाली कर खालसा कॉलेज के पास रहने लगा था।
सूचना मिली कि वह अपने मूल निवास छत्तीसगढ़ लौट गया है। इस पर पुलिस टीम छत्तीसगढ़ रवाना हुई और जिला कोंडा पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
नानी के घर छिपा रखा था चोरी का माल
पूछताछ में निखिल ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने चोरी किए गए जेवर और नकदी को अपनी नानी के घर ग्राम केमला (छत्तीसगढ़) में छिपाकर रखा है।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दबिश दी और वहां से 30 तोला सोना, 715 ग्राम चांदी और ₹61,000 नकद बरामद किए।
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) सुश्री पल्लवी शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक (गोरखपुर) एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी में थाना गोरखपुर के उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, सहायक उप निरीक्षक रवीन्द्र तिवारी, आरक्षक धर्मेन्द्र कुमार, बालमुकुंद, भगवान, आशीष गौर, तथा कोडागांव (छत्तीसगढ़) क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक अजय कुमार बघेल, पन्नालाल देहारी, आरक्षक अजय देवांगन और परमेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

No comments:
Post a Comment