क्राइम ब्रांच की लगातार कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल
2/6, 11:34] Anurag Dixit: "
प्रथम टुडे जबलपुर :-- शहर में इन दिनों क्राइम ब्रांच की मुहिम से अपराधियों के होश उड़ गए हैं। लगातार अवैध हथियारों के साथ पकड़े जा रहे बदमाशों की वजह से अपराधी या तो अंडरग्राउंड हो गए हैं या शहर छोड़ चुके हैं।
थाने की पुलिस सोई, क्राइम ब्रांच जोरों पर
जहां एक ओर थाने की पुलिस नाकाम साबित हो रही है, वहीं क्राइम ब्रांच अपने मुखबिर तंत्र के दम पर शहर और ग्रामीण इलाकों में रोजाना हथियार और मादक पदार्थ पकड़ रही है।
चूहा गैंग के सदस्य माउजर के साथ धराए
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, एएसपी सोनाली दुबे और निरीक्षक शैलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम ने कल घमापुर थाना अंतर्गत गोपाल होटल के पास दबिश देकर चूहा गैंग के तीन बदमाशों को माउजर और कारतूस के साथ पकड़ा।
मोहित से निकला राज, आशीष भी चढ़ा हत्थे
पहले मोहित रजक को गोपाल होटल के पास से पकड़ा गया, उसके पास से माउजर और कारतूस मिले। पूछताछ में उसने चूहा गैंग के आशीष मिश्रा का नाम उगला, जिसे बाद में पकड़ा गया और उसके पास से भी दो माउजर मिले।
गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि गैंग का सरगना दरोगा पांडे उर्फ "चूहा" इस वक्त जेल में है, लेकिन फायर आर्म्स उसी जेल जाते समय उसके पास रख दिए थेके रहा था। सूत्रों की माने तो चूहा जाल में बैठे-बैठे अपने इन्हीं लड़कों से अपराध करवाने का काम कर रहा है और क्राइम ब्रांच उसे पर भी शिकंजा करने को तैयार बैठी है
तीन माउजर, 20 कारतूस और तीन गिरफ्तारियां
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में अब तक तीन देसी माउजर, 20 जिंदा कारतूस और चूहा गैंग के तीन सदस्य पुलिस की गिरफ्त में है
उपरोक्त कार्यवाही में शैलेश मिश्रा निरीक्षक क्राइम ब्रांच सहायक उपनिरीक्षक कैलाश मिश्रा प्रधान आरक्षक मोहन सिंह आरक्षक प्रदीप टेकाम आरक्षक प्रमोद सोनी आरक्षक रितेश शुक्ला व आरक्षक पंकज सिंह की सराहनीय भूमिका रही
No comments:
Post a Comment