Update [16/5, 21:23] Anurag Dixit:pratham today
ये मायानगरी नहीं संस्कारधानी है मेरे यार, बालीवुड की झलक देख झूम उठे दर्शक
बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कालेज में तीन दिवसीय यूथ फेस्ट 2.O का रंगारंग शुभारंभ
प्रथम टुडे जबलपुर :-- ये मायानगरी नहीं संस्कारधानी है मेरे यार...। शुक्रवार की शाम संस्कारधानी में बालीवुड की झलक देख दर्शक झूम उठे। अवसर था, बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट कालेज में तीन दिवसीय यूथ फेस्ट 2.O के शुभारंभ का। कालेज के चेयरमैन श्री सौरभ बड़ेरिया की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा के नौ रूपों को मंचित कर किया। मां दुर्गा के नौ रूपों को देखकर सभी भावविभोर हो उठे। भावी इंजीनियर्स ने पूरे वातावरण को उत्साहमय मनाया। दूसरी तरफ हैकथान में युवाओं ने इंजीनियर्स ने अपने नवाचार से लोगों को राेमांचित किया। कककक किरण, विजय दीनानाथ चौहान व बिग बास के गीतों पर यूपी वाले ठुमके लगाए गए। बालीवुड एक्टर्स शहरुख खान, सलमान खान व अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध गानों पर युवाओं ने डांस का तड़का पेश किया।
रैंप पर दिखी बॉलीवुड की साठवीं से 21 वीं सदी की झलक देखकर मंत्र मुग्ध हो गए दर्शन
रेट्रो व बालीवुड थीम पर आयोजित रैंप वाक में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने बालीवुड के हर दशक की तस्वीर पेश। उन्होंने कैटवाक के जरिए बॉलीवुड के दशकों पुराने सफर का जीवंत चित्रण किया। रैंप पर साठवीं से 21 वीं सदी के अभिनेता व अभिनेत्रियों के परिधान में सजकर विद्यार्थियों ने फैशन का जलवा बिखेरा। बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कालेज के चेयरमैन सौरभ बड़ेरिया ने विद्यार्थियाें का उत्साहवर्धन किया।
तकनीक व खेलों से जुड़ी कई प्रतियोगिता से उत्साहित हुए युथ
सांस्कृतिक, तकनीक व खेलों से जुड़ी प्रतियोगिताओं का दर्शकों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम के दौरान बंबू बाल रस, ब्लाइंड होराइजन, बालीवुड हंगामा, बम डिफ्यूजन, बोतल फिनिशर, कप अरेंजर गेम, फ्लिप टिल यू ड्राप, कंप्यूटर गेम, नंबर गेम, हास्य व्यंग, रिवर्स टाइपिंग, स्टैंड थे बाटल, द हाफ स्काच गेम, द पाप शाप, बजर वायर चैलेंज, लाइट चेजर, स्लो साइकिल रेस, प्रोजेक्ट एग्जीबिशन आदि का आयोजन किया गया। खास बात यह है कि इस तीन दिवसीय यूथ फेस्ट में बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कालेज के विद्यार्थियों ने हर इवेंट स्वयं तैयार किए हैं। जो कालेज में उनके चहुंमुखी विकास को दर्शाता है
भोपाल और महाराष्ट्र के प्रतियोगियों ने भी लिया हिस्सा
यूथ फेस्ट के दौरान 24 घंटे का हैकेथान यानि प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता हुई। जिसमें न सिर्फ जबलपुर बल्कि भोपाल और महाराष्ट्र के प्रतिभागी भी शामिल हुए। चिप डिजाइनिंग, रोबो वार, रोबो गेम्स, फन गेम्स आदि का लुत्फ उठाते हुए हुनर और तकनीक का संगम देखा गया। यूथ फेस्ट के दौरान सैकड़ों प्रतिभागी एक से बढ़कर एक कल्चरल, तकनीक व खेलों से संबंधित इवेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आए। तकनीकी गेम्स कालेज के विद्यार्थियों ने तैयार किए थे।
आखिर हैकथान है क्या ?
हैकथान एक ऐसा आयोजन होता है, जिसमें लोग एक साथ आते हैं। इंजीनियरिंग के माध्यम से नए साफ्टवेयर या हार्डवेयर बनाने के लिए सहयोग करते हैं। यह एक निश्चित अवधि में जैसे कि 24 या 48 घंटों में होता है। हैकेथान का लक्ष्य एक कार्यशील उत्पाद विकसित करना है, जो एक विशिष्ट समस्या का समाधान हो या एक नया अवसर प्रदान करें।
हास्य व्यंग ने उपस्थित दर्शकों को जमकर गुदगुदाया
हास्य व्यंग्यों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। बालीवुड डांस पर रैंप वाक देखकर पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को आनंद और उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा।
धार्मिक व ऐतिहासिक थीम पर प्रस्तुतियां आज :
यूथ फेस्ट मे शनिवार, 17 मई को धार्मिक व ऐतिहासिक थीम पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। ढोल, धमाल की प्रस्तुति से दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन होगा। जबकि तीसरे दिन 18 मई को यूथ फेस्ट के समापन पर शावा-शावा बैंड व डीजे नाइट की प्रस्तुति होगी।
[



No comments:
Post a Comment