Update [11/4, 12:36] Anurag Dixit: Pratham today
प्रथम टुडे Rastriy :- उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते दो दिनों से बारिश ने कहर बरपा रखा है. चमोली जिले में नंदप्रयाग के पास बादल फटने की सूचना है. चमोली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है. चमोली पुलिस ने बताया कि उनकी टीम मौके पर मौजूद है नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है,
बता दें कि उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों में बीते दो दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बड़ा नुकसान हुआ है. चमोली जिले से मिली जानकारी के अनुसार नन्दप्रयाग के पास बादल फटने की सूचना है. पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है.
बादल फटने से नेशनल हाइवे बंद
इससे पहले कल चमोली जिले के थराली में भी भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ था. थराली में रामलीला मैदान के पास गदेरा उफान पर आ गया था, जिससे पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा आया था. मलबा की चपेट में आने से दो गाड़ियां दब गई थी. इसके अलावा नेशनल हाईवे पर बंद हो गया था, जिसके बीआरओ की टीम ने खोल दिया था.
चमोली जिले के अलावा आज रुद्रप्रयाग में भी बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. केदारघाटी में भी भारी बारिश के बाद बरसाती नदियां और गदेरे उफान पर आ गए थे, जिससे काफी नुकसान हुआ है. केदारनाथ हाईवे भी बंद हो गया है.
No comments:
Post a Comment