Update [11/4, 16:06] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश करने वाले अब्दुल मजीद के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की है। आरोपी को एनएसए वारंट के तहत गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने यह निर्णय लिया।
नुमानताल थाना क्षेत्र में रहने वाले अब्दुल मजीद ने एक वाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी कर एक समुदाय की धार्मिक भावना को आहत किया था। पोस्ट वायरल होते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया। हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। हालांकि पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया और शांति बनाए रखी।
पहले भी कर चुका है ऐसा कृत्य
अब्दुल मजीद पर वर्ष 2024 में भी धार्मिक भावना आहत करने का मामला माढ़ोताल थाने में दर्ज हो चुका है। दोबारा ऐसा कृत्य किए जाने पर पुलिस ने इस बार कठोर कार्रवाई करते हुए एनएसए लागू किया।
प्रशासन की सतर्कता से तत्काल कार्रवाई
एएसपी आनंद कलादगी व सीएसपी सुनील नेमा के निर्देशन में एनएसए की कार्यवाही की प्रक्रिया पूरी कर मामला जिला दण्डाधिकारी को सौंपा गया। अनुमति मिलते ही हनुमानताल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
एसपी सम्पत उपाध्याय ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ या साम्प्रदायिक पोस्ट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसा कोई भी मामला दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
No comments:
Post a Comment