Update[22/4, 14:24] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर:-- आज नगर निगम की बजट बैठक में जब अयोध्या तिवारी बिंदुवार बजट पर चर्चा कर रहे थे । लेकिन अचानक निगम अध्यक्ष ने आंशदी से अयोध्या तिवारी को रोकते हुए बाद में बजट पर चर्चा करने को कहा और दूसरे सदस्यों को बोलने का मौका देने की बात कही। इस पर अयोध्या तिवारी एवं नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा द्वारा कहा भी गया कि इसके पहले बजट पर एक-एक सदस्य ने 8 घंटे बोला है फिर क्यों रोका जा रहा है ।
सत्ताधारी बजट पर दिए गए सुझावों को नहीं सुनना चाहता: अयोध्या तिवारी
अयोध्या तिवारी बजट पर चर्चा कर रही थी और लगातार बजट के कुछ बिंदुओं पर, अपनी बात रख रहे थे जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सीवर लाइन, अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग को निर्माण ऊपर अपने सुझाव दे नहीं रहे थे ।
जिस पर सत्ता पक्ष के पार्षद एमआईसी सदस्य दामोदर सोनी, एवं पार्षद कमलेश अग्रवाल द्वारा दूसरे पार्षदों को सदन में अपनी बात रखने पर बात करते हुए अध्यक्ष से अवगत तिवारी जी को दोबारा समय देने की बात कही ।
जिस पर अध्यक्ष ने भी अयोध्या तिवारी को रोकते हुए, जिस पर काफी देर बहस होने के अध्यक्ष रिंकू विज द्वारा भाजपा की महिला पार्षदों को मौका दे दिया गया ।
लोकसभा की तरह नगर निगम में भी नहीं बोलने दिया जा रहा है अयोध्या को - पार्षद संतोष दुबे
इसी बीच संतोष दुबे कस्तूरबा गांधी वार्ड के पार्षद ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाता उसी तरह, सत्ता पक्ष द्वारा अयोध्या तिवारी को भी बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है ।
जब रानी ताल क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा, तो दूसरा क्यों
सबसे पहले अयोध्या तिवारी द्वारा सीवर लाइन को लेकर सत्ता पक्ष को कुछ सुझाव दिए गए, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि अभी जो सिविल लाइन डाली गई है । वहीं उन्होंने दूसरा विषय उठाते हुए कहा कि वह खुद एक क्रिकेटर है और प्रथम श्रेणी क्रिकेट तक खेल चुके हैं । उन्होंने कहा कि जब रानी लाल स्टेडियम जो होलकर स्टेडियम से बड़ा है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी एक इत्तेफाक है कि जिस दिन होलकर स्टेडियम बनना शुरू हुआ था उसी दिन रानीताल स्टेडियम भी बनना शुरू हुआ था । अयोध्या तिवारी यही जहां भी रुक नहीं उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा कि जब इस स्टेडियम को बनाने के लिए जेडीए, पुलिस विभाग, शामिल है तो केवल नगर निगम ही इसमें पैसा क्यों लग रहा है और उसके लिए नगर निगम की जमीन भी बेचने पर विचार किया जा रहा है जो बजट में शामिल है । उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि जब हमारे पास अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार क्रिकेट स्टेडियम उपलब्ध है केवल उसमें एक कमी है दर्शक दीर्घा की अगर हम उसे बनवा देते हैं तो कम बजट में एक अच्छा स्टेडियम हम जबलपुर को दे पाएंगे । इसी तरह उन्होंने स्विमिंग पूल पर बात करते हुए कहा कि बजट में शामिल अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल का नया निर्माण किया जाएगा जिसमें 15 करोड़ का प्रावधान है । लेकिन जब हमारे पास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार पहले से ही स्विमिंग पूल उपलब्ध है उसी को अगर हम कम लागत में सुधनवा लेते हैं तो वह भी एक अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल बन सकता है ।
पिछले बजट में शामिल कितने कार्य पूरे हुए या होंगे
अयोध्या तिवारी ने आज सदन में विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पिछले दो बजट में कुछ ऐसे कार्य करने की घोषणा की गई थी जो अभी पूरे नहीं हुए हैं । जिसमें भेड़ाघाट से लेकर मेडिकल तक रोपवे का निर्माण, ग्रीन वॉल का निर्माण यह सब इसके अलावा भी और ऐसे कार्य जिनका पिछले बजट में जिक्र था । उन्होंने कहा कि क्या यह कार्य विलोपित कर दिए गए हैं या यह आगे होंगे कि नहीं होंगे इसका भी जवाब सदन में दिया जाए ।
No comments:
Post a Comment