भाजपा कर रही है धार्मिक भावनाएं आहत : कांग्रेस पार्षद दल - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, April 17, 2025

भाजपा कर रही है धार्मिक भावनाएं आहत : कांग्रेस पार्षद दल



 [17/4, 14:49] Anurag Dixit: 

 जबलपुर प्रथम टुडे  :-- आज कलेक्ट्रेट में कांग्रेस पार्षद दल ने पहुंचकर कलेक्टर दीपक सक्सेना को एक पत्र सौंपा । जिसमें कांग्रेस पार्षद दल भाजपा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा द्वारा लगातार धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही हैं । भाजपा के नेता किसी भी धर्म के प्रति कुछ भी अनर्गल बातें सोशल मीडिया में कर रहे हैं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले दिनों जब जैन समाज के मुनि आचार्य  समय सागर जी नगर में संघ सहित रुके हुए हैं, इस समय भाजपा नेता जो विधायक प्रतिनिधि है और जागृति शुक्ला जो मंडल अध्यक्ष है भाजपा की और जवाबदार पद पर हैं । इनके द्वारा जैन समाज और मुस्लिम समाज को लेकर अपमानजनक टिप्पणी सोशल मीडिया में की गई है । लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई प्रभावी कार्यवाही पुलिस के द्वारा नहीं की गई है । उन्होंने बताया कि जब कोतवाली थाने में हजारों की संख्या में जैन समाज के लोग इकट्ठा थे तो पुलिस ने उनकी ना सुनते हुए चार लोगों ने विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और उनकी सुन ली गई । कांग्रेस पार्षद दल का कहना था कि ऐसे लोग जो जबलपुर की फिजा को बिगाड़ना चाहते हैं इनके ऊपर कठोर कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया जाए । पत्र सौंपने वालों में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, संतोष दुबे पंंडा, गुड्डा चौबे, अयोध्या तिवारी, अनुपम जैन, सहित अनेक पार्षद मौजूद थे


No comments:

Post a Comment