Update [20/4, 20:48] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय शहर में गांजा बेचने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं । जिसको देखते हुए क्राइम ब्रांच भी लगातार अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के ऊपर कार्यवाहियां कर रही है । किसी कड़ी में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) के निर्देशन में क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेंद्र मिश्रा के द्वारा लगातार अवैध रूप से शराब,गांजा, नशीले इंजेक्शन बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है ।
इसी कड़ी में आज क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी की तीन युवक कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर विजयनगर की तरफ घूम रहे हैं । सूचना पर तुरंत यादव कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम एवं क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा बताए गए स्थान पर जब घेराबंदी करी गई तो जेडीए स्कीम नंबर 41 के पास तीन लड़के एक कर में जिसका नंबर एमपी, 20 CA 6929 कार में पकड़ा गया तो । सीट के पीछे कत्थई कलर की पानी में मादक पदार्थ गांजा कहीं बचने के उद्देश्य से ले जाना पाया गया । गांजा का कुल वजन 13 किलो के करीब पाया गया वहीं जब तीनों से नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम पीयूष मटोलिया, आकाश कोरी पुलिस द्वारा तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।पूछताछ की जा रही है कि यह गांजा कहां लेकर आए थे और किसको देने जा रहे थे
आरोपियों केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक अरविन्द, आनंद तिवारी, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, आशुतोष बघेल एवं चौकी प्रभारी यादव कालोनी श्री अनिल कुमार, आरक्षक सचिन, आशतोष भारती, सिद्धार्थ तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment