प्रथम टुडे UP :-- प्रयागराज महाकुंभ 2025 के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी दूसरी अग्निपरीक्षा में अभी से जुट गए हैं. शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामनवमी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से रामनवमी के लिए तैयार किये गए एक्शन प्लान को अच्छी तरह से कार्यान्वित करने का निर्देश दिया. आइये जानते हैं रामनवमी पर सीएम योगी का रैपिड एक्शन प्लान कैसा रहने वाला है.
महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद अब बारी है अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के दूसरी रामनवमी की. 30 मार्च से चैत्र नवरात्र 2025 शुरू हो रहे हैं और 6 अप्रैल को रामनवमी है. अवसर बड़ा है लिहाजा राम मंदिर निर्माण के बाद दूसरी रामनवमी पर श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे.
राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी
जानकारी के मुताबिक राम मंदिर के निर्माण और योगी सरकार के बनने से पहले साल 2016-17 में राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कुल 2 लाख 34 हजार थी. लेकिन राम मंदिर के निर्माण के बाद पिछले वर्ष अयोध्या में 16 करोड़ श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले कुछ बरसों के मुकाबले बहुत ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचेंगे तो इंतजाम भी बड़े ही होने चाहिए.
आतंकी खतरे का बना रहती हे आशंका
इसके अलावा अयोध्या राम मंदिर को लेकर आतंकी खतरे को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. कई बार राम मंदिर पर आतंकी हमले की धमकियां मिल चुकी हैं, और किसी बड़े उत्सव पर भारी भीड़ के चलते इसका खतरा और भी बढ़ जाता है.
राम नवमी के लिए सीएम योगी का रैपिड एक्शन प्लान
चार घेरे में होगी सुरक्षा
सूत्रों के मुताबिक रामनवमी के दौरान अयोध्या की अभेद्द सुरक्षा रहेगी. सुरक्षा चार लेयर में रहेगी, ताकि कोई परिंदा अयोध्या राम मंदिर में पर न मार सके. राम मंदिर के आसपास ड्रोन से निगरानी होगी. इसके अलावा किसी भी अनहोनी और खतरे से निपटने के लिए एटीएस और एसटीएफ की टुकड़ियां भी अलर्ट मोड में रहेंगी. अगर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो इसके लिए एसडीआरएफ को भी अयोध्या में अलर्ट पर रखा जाएगा.
अयोध्या आने जाने वालों पर रहेगी सुरक्षा कर्मियों की पैनी नजर
अयोध्या आने जाने वालों की होगी जांच अयोध्या के चारों कोनों पर कड़ी सुरक्षा होगी. अयोध्या में आने जाने वाले हर शख्स की जांच होगी. वाहनों पर पैनी नजर रखी जाएगी. साथ ही होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में रुकने वालों की भी सघन पड़ताल होगी, ताकि कोई भी अंवाछनीय तत्व रामनवमी के उत्सव में किसी भी प्रकार की साजिश को अंजाम न दे सके
No comments:
Post a Comment