प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें शहर एवं देहात के सभी थाना प्रभारी के साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में पुलिसिंग को लेकर कुछ महत्वपूर्ण आदेश थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को दिए ग *थाने में शिकायत रिपोर्ट करने आने वालों के साथ व्यवहार अच्छा रखें*- उन्होंने कहां की थाने में जो भी लोग रिपोर्ट या शिकायत लेकर आते हैं। उनके साथ व्यवहार अच्छा रखें और शालीन रखें, साथ ही उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी कोशिश करें कि उनकी शिकायत में स्वयं सुने और विधि सम्मत कार्यवाही करें।
आज की अपराध बैठक में मुख्य रूप से सीएम हेल्पलाइन, बाजार क्षेत्र एवं व्यस्ततम रोड पर बाधा बन रहे अतिक्रमण, शराब दुकान एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर शराब कोरी करने वालों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए,*शाम के समय क्षेत्र में पैदल भ्रम*- उन्होंने अपने आदेश में अभी कहा कि शाम के समय सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में पैदल भ्रमण करें, बाजार क्षेत्र में सड़क पर किए गए अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए, खासकर भी अतिक्रमण जो बाबा गण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। हमको चिन्हित करते हुए हंसने के एवं नगर निगम अधिकारियों शिव चर्चा कर उन्हें हटाने की कार्यवाही करें।
*थाना क्षेत्र के निगरानी सदा बदमाशों पर रखे नजर* - पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि सभी थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी अपने थाना क्षेत्र के वीर नागरानी सदा बदमाश जिनके अपराध थाने में दर्ज हैं। खासकर जिनमें 2 या 2 से अधिक अपराध हैं उनके 129 बी एन एस ( 110) एवं 126/135 की कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा अगर बंध पत्र का उल्लंघन हुआ है तो 141 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत कार्यवाही की जाए । इसके साथ ही आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई एवं ऐसे अपराधी जिन्होंने जमानत पर रहते हुए अपराध घटित किए हैं उनके विरुद्ध प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में उनकी जमानत निरस्त कराये ।
No comments:
Post a Comment