प्रथम टुडे जबलपुर : - शहर में होली को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जहां रंग गुलाल एवं पिचकारी की दुकानें सज गई है । वहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन शहर में होली शांति के साथ और सद्भावना के साथ मनाई जाए इसको लेकर भी तैयारी कर रखी है. गोरखपुर शारदा टॉकीज के सामने होलिका की प्रतिमा बनी है आकर्षण का केंद्र यहां पर रखी है प्रतिमा जिसकी ऊंचाई करीब 18 फिट है, इसको देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा हुआ है. वही प्रतिमा को लेकर प्रशासन ने समिति से कहा है कि वह ऐसी जगह होलिका दहन करें जहां ऊपर किसी प्रकार के बिजली के तार या केवल ना हो.
Wednesday, March 12, 2025
Home
Unlabelled
कल होगा होलिका दहन शहर में रखी गई प्रतिमाएं
कल होगा होलिका दहन शहर में रखी गई प्रतिमाएं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Description
प्रथम टूडे सच की बात सबके साथ

No comments:
Post a Comment