बरेली में होली के त्योहार पर माहोल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, March 2, 2025

बरेली में होली के त्योहार पर माहोल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम

   


          

प्रथम टुडे U P :-- यूपी के बरेली जिले में होली के त्योहार पर एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए योजना बनाने बारादरी थाने के हजियापुर में एकत्र हुए लोगों पर दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने धमकी दी कि अगर इस बार होली मनाई तो लाशें बिछा दी जाएंगी। मामला दो समुदायों के होने के चलते पूरे इलाके में तनाच की स्‍थिति है। पुलिस ने तहरीर के बाद 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है और छानबीन कर रही है। एहतियातन इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। बरेली के 

बारादरी थाने का मोहल्ला हजियापुर मिश्रित आबादी होने के चलते काफी संवेदनशील श्रेणी में आता है। यहां के रहने वाले लक्ष्मण, मुन्ना, शनि और आकाश ने बताया कि शाम के समय वे लोग होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजना बना रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के अयान, सलमान, अमन, रेहान, भूरा, आलम समेत कई अन्य लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने सभी को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि होली मनाई तो लाशें बिछा दी जाएंगी।

होली पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

हिन्दू पक्ष के लोगों का कहना है कि मुस्लिम पक्ष के लोग होली से पहले माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। चौकाने वाली बात ये कि पुलिस ने शांति भंग में आरोपियों के चालान कर अपना पल्ला झाड़ लिया, जबकि हिन्दू पक्ष में काफी रोष देखने को मिल रहा है। वहीं क्षेत्र के पार्षद पति इस मामले को शराबियों से जुड़ा हुआ बता रहे हैं।


हालांकि पुलिस ने शिकायत के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस सतर्क है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। यह इलाका पहले भी सांप्रदायिक तनाव का गवाह बन चुका है। सावन के दौरान जोगी नवादा में विवाद के चलते पथराव और फायरिंग तक की घटनाएं हुई थीं। उस समय पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। अब होली से पहले एक और विवाद सामने आने से प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

No comments:

Post a Comment