प्रथम टुडे M P :-- मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक युवक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपना गला काट लिया। जानकारी के अनुसार युवक को आपत्ति जनक विडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की जा रही थी । घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सारणी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 निवासी 22 वर्षीय राजा पिता दीपक सूरे को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था। आरोपियों ने उसके आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर उसे धमकाया और 20 हजार रुपये की मांग की। एक कॉल के दौरान ब्लैकमेलर ने खुद को डीएसपी बताते हुए पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस मानसिक दबाव के चलते राजा ने ब्लेड से अपना गला काट लिया।
*राजस्थान के है आरोपी*
जांच में सामने आया कि युवक को बार-बार वीडियो कॉल और वॉयस कॉल के जरिए धमकाया जा रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। उपनिरीक्षक सुनील गौर के नेतृत्व में पुलिस टीम राजस्थान रवाना हो चुकी है, जहां से आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही, साइबर सेल को निर्देश दिए गए हैं कि डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए जाएं और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जाए। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने बताया कि युवक को अज्ञात नंबर से फोन कर पैसे मांगे गए थे। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल युवक का इलाज भोपाल में जारी है, और पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment