'डराता, मारता और दुष्कर्म के बाद जबरन खिलाता था दवा': 6 छात्राओं ने बताई हाथरस के असिस्टेंट प्रोफेसर की काली करतूत
प्रथम टुडे Rastriy:-- हाथरस के बागला महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुमार की काली करतूतें सामने आ रही हैं। छह छात्राओं ने पुलिस को बताया है कि वह उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर यौन शोषण और दुष्कर्म करता था। वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करता था। अब तक तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक और छात्रा ने पुलिस से की शिकायत, अब तिसरा
प्रयोगात्मक परीक्षाओं में फेल करने की धमकी से डराकर यौन शोषण और दुष्कर्म का आरोपि बागला महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रजनीश कुमार की करतूतें अब सामने आने लगी हैं। पुलिस की अब तक की जांच में पता लगा है कि वह छह वर्ष से यौन शोषण कर रहा था। वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था।
पीड़ित छात्राओं से उनकी सहेलियों को भी बुलवाता था। दुष्कर्म के बाद जबरन गर्भनिरोधक दवा भी खिलाता था। कई बार तो जबरन घुमाने तक साथ ले गया। इससे पीड़ित छह छात्राओं को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। उनके बयान जल्द ही दर्ज किए जाएंगे।
पुलिस लगी प्रोफेसर को रिमांड पर
शनिवार को एक अन्य छात्रा का शिकायती पत्र पुलिस को मिला है। इसके आधार पर पुलिस तीसरा मुकदमा पंजीकृत करने की तैयारी में है। डॉक्टर रजनीश जेल में है, जिसे रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की तैयारी भी की जा रही है। शुरू में तो कोई छात्रा खुलकर सामने नहीं आई थीं, मगर अब छात्राएं डॉक्टर रजनीश की करतूतें बताने को सामने आ रही हैं।
पीड़ित छात्राओं का कहना, नौकरी का लालच देता था
शनिवार को जांच के दौरान कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि डॉक्टर रजनीश ने कई छात्राओं की जिंदगी बर्बाद की है। उन्हें नौकरी का लालच देकर, धमकी देकर, परीक्षा में फेल होने का डर दिखाकर यौन शोषण करता रहा है। लोकलाज की वजह से छात्राएं डरी-सहमी यौन शोषण का शिकार बनती रहीं।
बैग में नशीली दवाएं लखता था
छात्राओं ने यह भी बताया कि डॉक्टर रजनीश अपने बैग में कई प्रकार की दवा रखता था। वह नशीली दवा का सेवन करता था। उसकी हरकतों का विरोध करने पर वह उन्हें मारने और खुद आत्महत्या करने की धमकी भी देता था। कहता था कि अगर तुम अपनी सहेली को न लाई तो वीडियो प्रसारित कर दूंगा।
सहेलियों को प्रोसेफर से मिलवाती थीं छात्राएं
डरी-सहमी छात्राएं अपनी सहेलियों से प्रोफेसर को मिलवाती थीं, इसके बाद वह यौन शोषण का शिकार हो जाती थीं। कई छात्राओं को वह आगरा, अलीगढ़ और मथुरा घुमाने ले गया।
चिरंजीवनाथ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, हाथरस।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को रिमांड पर लेने के बाद कालेज में स्थित उसके कार्यालय और उसके घर पर जाकर उनकी निशानदेही पर छानबीन की जाएगी। वह मूलरूप से मथुरा के मांट तहसील के गांव जाबरा का रहने वाला है। वर्ष 2000 में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से नियुक्ति हुई थी।
असिस्टेंट प्रोफेसर डा. रजनीश के खिलाफ कुछ छात्राएं सामने आई हैं। उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल असिस्टेंट प्रोफेसर जेल में है। मामले में जांच की जा रही है।
अब तक ये मुकदमे हुए हैं पंजीकृत
शनिवार को एक छात्रा का डाक से शिकायती पत्र पुलिस को मिला। इसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने की तैयारी की जा रही है। पत्र में यौन शोषण व दुष्कर्म के आरोप हैं। पहला मुकदमा राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देश पर 13 मार्च को हाथरस गेट कोतवाली के उपनिरीक्षक सुनील कुमार की ओर से दुष्कर्म व आइटी एक्ट सहित कई धाराओं में दर्ज किया गया था।
आयोग को भेजा था पत्र
करीब पंद्रह दिन पहले एक छात्रा ने आयोग को पत्र भेजा था, जिसमें कहा गया था कि डा. रजनीश प्रयोगात्मक परीक्षाओं में फेल करने का डर और नौकरी लगवाने का प्रलोभन देकर यौन शोषण और दुष्कर्म करता रहा है। प्रमाण के तौर पर सीडी भी भेजी थी। वह पत्र व सीडी आयोग ने पुलिस को भेजे थे। सीडी में 10 फोटो व 14 वीडियो थे, जिसमें डॉक्टर रजनीश अश्लील हरकतें करता दिख रहा है। 16 मार्च को दूसरा मुकदमा अवधेश दारोगा की ओर से शिकायती पत्र के आधार पर पंजीकृत किया गया था।
No comments:
Post a Comment