दमोह में गौ हत्या का मामला: हिंदू संगठनों का सड़क पर प्रदर्शन, बंद का किया ऐलान - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, March 7, 2025

दमोह में गौ हत्या का मामला: हिंदू संगठनों का सड़क पर प्रदर्शन, बंद का किया ऐलान



  प्रथम टुडे M P :- दमोह जिले में गौहत्या की घटना के बाद माहौल गरमाया हुआ है। यह मामला मध्यप्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लखन पटेल के गृह जिले का होने के कारण ज्यादा बड़ा है। जिससे स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद से ही हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, और विरोध स्वरूप शहर में बाजार बंद करने का आह्वान किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार हैं। 

यह घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के सीता बावली इलाके की है, जहां बीती रात गौवंश की हत्या की खबर से माहौल तनावपूर्ण हो गया। हिंदू संगठनों ने इसे धर्म और आस्था से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

   *प्रशासन ने चलाया आरोपियों के घर बुलडोजर  

 प्रशासन ने अब हरकत में आते हुए इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से यहां हो रही अवैध गतिविधियों की शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस घटना के बाद अब पुलिस और जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है। जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment