हत्या के प्रयास मे फरार 2 इनामी आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, March 21, 2025

हत्या के प्रयास मे फरार 2 इनामी आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



 प्रथम टुडे जबलपुर :+/ 6 नवंबर 2024 को केशव सिंह नामक व्यक्ति जिसकी उम्र 24 वर्ष ने खितोला थाने घायल अवस्था में आकर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह  5 11.2024 को जब रिलायंस पेट्रोल पंप से आ रहा था तभी खितौला बाईपास के पास मोड पर दो लड़के कटनी की तरफ से आ रहे थे, क्रॉसिंग में उन लोगों से मेरी गाड़ी टच हो गई थी । मैं उन लोगों से कहा कि ठीक से चलाया करो इतने में एक मोटरसाइकिल और आ गई जिसमें दो लोग और बैठे थे । उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए चाकू निकालकर उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया । पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा 109 (3) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी । पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था । पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मुख्य भी लगाए थे इसी के साथ पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए और और घायल के कथन लेख के अनुसार एक आरोपी शुभम श्रीनिवास, दूसरा आरोपी राजेंद्र सेन सिहोरा को गिरफ्तार कार्यालय में पेश किया गया ।  दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी खेतोला अर्चना सिंह जाट उपनिरीक्षक रामबरन मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश दुबे आरक्षक संदीप द्विवेदी मयंक शुक्ला मिराजुद्दीन खान जितेंद्र राय की भूमिका उल्लेखनीय रही

No comments:

Post a Comment