प्रथम टुडे जबलपुर :-+ पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों के ऊपर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं ।
किसी के पशुपालन में थाना प्रभारी मझौली जयप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि आज सुबह-सुबह सूचना मिली थी, कि अभाना दौरा पुलिया के पास चाय की दुकान पर एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर एमपी 20 सी एल 2609 खड़ी है एवं इसके कांच बंद है और इसमें कुछ संदिग्ध वस्तु रखी हुई है । सूचना प्राप्त करते ही थाना प्रभारी द्वारा थाना स्टाफ के साथ मौके पर जाकर जब देखा तो वही बताए हुए नंबर की गाड़ी खड़ी हुई थी और उसके पीछे का दरवाजा खुला हुआ था, पास जाने पर गाड़ी में दो लड़के बैठे हुए थे जिन्होंने अपना नाम मिथिलेश सिंह उम्र 42 वर्ष उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया वर्तमान में वैसे हो रहा मझौली में निवास करता है, तथा दूसरे ने अपना नाम शंकर पटेल निवासी मझगवां बताया बोलेरो की तलाशी लेने पर पीछे की तरफ खाकी कलर की कार्टून में 27 पेटी शराब रखी हुई थी उन्होंने बताया कि वह शराब अवैध रूप से बचने के लिए जा रहे थे । पुलिस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए34/2 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है
No comments:
Post a Comment