प्रथम टुडे जबलपुर। :--- क्राइम ब्रांच एवं सिविल लाइन थाने की टीम द्वारा दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए, 5 किलो 100 ग्राम गांजा जिसकी कीमत करीब 5 लख रुपए से अधिक बताई जा रही है, जप्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच के अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेंडे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 1 व्यक्ति एवं 1 युवक शिव शक्ति धाम मंदिर अपर सिविल लाइन में पिट्ठू बेग मैं कुछ संदिग्ध वस्तु रखे घूम रहे है। जिस पर अतिरिक्त प्लस अधीक्षक में इन लोगों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।। आदेश के परिपालन में क्राइम ब्रांच के निरीक्षक शैलेश मिश्रा द्वारा एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा बताए हुए स्थान पर जब घेराबंदी करके बताए हुए हुलिए के आधार पर दोनों लोगों को पकड़ कर तलाशी ली गई। प्रशांत यादव 19 वर्ष नामक युवक जो जो शोभापुर का रहने वाला है इसके पास पिट्ठू बैग में से 5 किलो 100 ग्राम गांजा मिला। वहीं दूसरे व्यक्ति का नाम राजा करी निवासी रांझी दोनों के खिलाफ पुलिस में अवैध मादक पदार्थ एक्ट के तहत कार्रवाई करके गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment