*प्रयागराज में खाद्य पदार्थों की हो सकती है खाद्य पदार्थों की किल्लत*
प्रथम टुडे जबलपुर :-- महाकुंभ में आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रयागराज आने वाले तमाम मालवाहक वाहन बीते कई दिनों से शहर के बाहर ही खड़े हैं। इस वजह से शहर में आवश्यक वस्तुओं की कमी दिखने लगी है। खाद्यान्न, पशुओं के चारे आदि की गाड़ी न आ पाने से व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि अब जब माघी पूर्णिमा का भी स्नान पर्व बीत गया है तब भी जिला प्रशासन मालवाहक वाहनों को शहर में इंट्री नहीं दे रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि 25 जनवरी के बाद से उनके वाहन शहर के बाहर खड़े हैं। बीच में एक दो दिन के लिए कुछ वाहनों की शहर में इंट्री तो हुई लेकिन जाम के कारण अब भी काफी संख्या में मालवाहक वाहन शहर के चारों तरफ फंसे हैं। ट्रांसपोर्टर भी लगातार गुहार लगा रहे हैं कि उनके वाहन छोड़े जाएं। व्यापारियों की इसी तरह की समस्याओं को लेकर व्यापारी एकता समिति के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को हुई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा माल वाहक वाहनों को रोक लिए जाने की वजह से व्यापारियों का माल शहर में नहीं पहुंच पा रहा है। इस वजह से यहां सभी प्रकार के सामानों की किल्लत उत्पन्न हो गई हैं। प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि खाद्य पदार्थ एवं पशु खाद्य पदार्थ लदे वाहन तत्काल प्रभाव से छोड़े जाएं। क्योंकि तमाम बाजारों की दुकानों पर जरूरी खाद्य पदार्थों या तो खत्म हो चुके हैं या खत्म होने वाले हैं। जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि यहां आने वाले जिले के सभी चेकपोस्ट पर मालवाहक खड़े हैं। इसमें से कई में खाद्य पदार्थ है। इन ट्रकों को ज्यादा दिन तक रोका तो माल खराब हो जाएंगे।
बैठक में बताया कि मीरगंज के व्यापारी राजेंद्र केसरवानी का चीनी से भरा ट्रक सुल्तानपुर में कई दिनों से खड़ा है। इसी तरह बहादुरगंज के किराना व्यापारी शिव कुमार केसरवानी का नारियल बुरादा से भरा ट्रक रीवा बार्डर में रोका गया है। प्रमिल ने बताया कि मुट्ठीगंज के मनीष गुप्ता का एक ट्रक रीवा बाॅर्डर तो दूसरा पशुओं का चारा लदा वाहन 15 दिन से खड़ा है।
इसके अलावा नवाबगंज, कोखराज, झूंसी के आगे भी काफी संख्या में आटा, दाल आदि लदे मालवाहकों को खड़ा रखा गया है। बैठक में मनीष गुप्ता, राजेंद्र केसरवानी, शिव कुमार केसरवानी, विपिन गुप्ता, बृजेश निषाद, कुलदीप चौरसिया आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment