प्रथम टुडे जबलपुर :-- नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्री केंद्र सरकार आज नागपुर से प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए निकले । इस दौरान जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उन्होंने रुक कर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से जरूरी दिशा निर्देश दिए।
*शहर के अनेक भाजपा नेताओं ने किया स्वागत*
- नितिन गडकरी जी का डुमना एयरपोर्ट पर शहर के भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सांसद आशीष दुबे, भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, विधायक अजय विश्नोई विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे, सुशील तिवारी इंदू सहित शहर की अनेक भाजपा नेता मौजूद थे। सड़क परिवहन मंत्री डुमना से प्रयागराज के रवाना हो गए जहां वे महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
No comments:
Post a Comment