युवक के पैर‌‌ को अज्ञात भारी वाहन ने कुचला - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, February 17, 2025

युवक के पैर‌‌ को अज्ञात भारी वाहन ने कुचला

 **

  प्रथम टुडे जबलपुर - गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में हुए सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलहरी का ही रहने वाला शेरा सिंह जो  की मांस मटन की दुकान चलाता है। कल जब यह दोपहर को अपने घर जा रहा था तभी अज्ञात भारी वाहन में पहले इसको टक्कर मारी और फिर इसके पैर के ऊपर से वाहन निकलते हुए भाग गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment