प्रथम
प्रथम टुडे जबलपुर : बरगी के पास हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक से टकरा गई जिसमें कार सवार की मृत्यु हो गई है। बताया जाता है की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं पुलिस के पहुंचने पर कार सवार की पहचान रेलवे कर्मचारी आनंद राय उम्र 34 साल निवासी स्टेशन रोड के रूप में हुई है। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे जबलपुर से बरगी की ओर जा रहे थे ,जब वे शिवानी ढाबा के सामने पहुंचे, तो उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।
रफ्तार अधिक होने के कारण कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से छती ग्रस्त हो गया था । जिसमें कार सवार आनंद राय बुरी तरह फंस गए थे । जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला जा सका पुलिस द्वारा
और आनंद राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। पुलिस अब इस दुर्घटना की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment