सपा के नेता क्या देश को कठमुल्लापन की और ले जाना चाहते हैं: सी एम योगी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, February 18, 2025

सपा के नेता क्या देश को कठमुल्लापन की और ले जाना चाहते हैं: सी एम योगी


प्रथम टुडे U.P  :--  उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज यूपी की स्थानीय बोली को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने फ्लोर लैंग्वेज में अंग्रेजी की जगह उर्दू भाषा करने की मांग की और अंग्रेजी को जबरदस्ती थोपने का आरोप लगाया. जिस पर सीएम योगी भड़क गए. उन्होंने सदन में सपा पर ज़ोरदार वार किया और इसे सपा का दोहरा चरित्र बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है. ये अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाते हैं और दूसरे के बच्चों के लिए उर्दू की वकालत करते हैं.

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी भोजपुरी, बुंदेलखंडी और अवधी का विरोध क्यों कर रही है. यहीं सपा का ढोंग हैं. सपा के लोग दोहरे चरित्र वाले हैं. यह बड़ी विचित्र बात है समाजवादी पार्टी वाले उर्दू की वकालत कर रहे हैं. समाजवादियों का चरित्र इतना दोहरा हो चुका है कि यह अपने बच्चों को तो इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भेजेंगे लेकिन आपके बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते. आपके बच्चे उर्दू पढ़ें ये उनको मौलवी बनाना चाहते हैं. सपा के नेता क्या देश को कठमुल्लापन की और ले जाना चाहते हैं यह नहीं चलने वाला है.

No comments:

Post a Comment