प्रथम टुडे जबलपुर;-- निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशानुसार राजस्व वसूली अभियान लगातार चलाया जा रहा है। आज संभाग क्रमांक 11 राजागोकुललदास धर्मशाला के अंतर्गत बड़े करदाताओं के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई की जाकर करदाताओं को बकाया करों की राशि जमा करने नोटिस जारी एवं चस्पा किये गए हैं। निर्धारित समय पर करों की राशि जमा नहीं करने वाले करदाताओं के विरूद्ध आगे अब बड़ी कार्रवाई की जायेगी। अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर ने बताया कि संभाग क्रमांक 11 राजागोकुलदास धर्मशाला के अंतर्गत पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड अंतर्गत श्रीमती अंजलि बाथरे बकाया राशि 11 लाख 79 हजार 1 सौ 49, ब्यौहार बाग स्थित वर्मा शैल कम्पनी पेट्रोल पंप बकाया राशि 1 लाख 71 हजार रूपये, रानी अवंती बाई वार्ड अंतर्गत मो. रियाज मो. अदबाय, मो. हमीद बकाया राशि 12 लाख 20 हजार 9 सौ 56 रूपये, शेख अख्तर, शेख मुकम बकाया राशि 2 लाख 3 हजार 8 सौ 5 रूपये, मो. अनवर कुरेशी पिता शेख अख्तर बकाया राशि 1 लाख 15 हजार 3 सौ 3 रूपये एवं मो. अजहर कुरैशी पिता शेख अख्तर बकाया राशि 1 लाख 15 हजार 3 सौ 3 रूपये बकाया होने पर कुर्की की कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राजपूत, कर संग्रहिता कृष्ण कुमार यादव, रोहित कोरी, सतीश विश्वकर्मा, स्नेह शुक्ला, रामनारायण चौधरी, नोटिस सर्वर लक्ष्मण, दिलीप, वीरेन्द्र वाडिवा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Saturday, February 15, 2025

Home
Unlabelled
बकायादारों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई लगातार जारी*
बकायादारों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई लगातार जारी*
Share This
About Editor
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Description
प्रथम टूडे सच की बात सबके साथ
No comments:
Post a Comment