विद्यार्थियों को अग्नि दुर्घटना में बचाव के तरीके बताए - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, February 21, 2025

विद्यार्थियों को अग्नि दुर्घटना में बचाव के तरीके बताए

 


 प्रथम टुडे जबलपुर;--  महर्षि विद्या मंदिर नेपियर टाउन*  में विद्यार्थियों को अग्नि  दुर्घटनाओं से बचाव हेतु विद्यालय परिसर में लगाई गई अग्नि सुरक्षा प्रणाली के प्रचालन तंत्र की जानकारी देने हेतु मॉक ड्रिल (कृत्रिम गतिविधि)का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को विशेषज्ञों ने  इस प्रणाली के संबंध में इसके संचालन,इसका सही प्रयोग करने के तरीके बताए तथा किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति में विद्यार्थियों को किस तरह से अपने मानसिक संतुलन को बनाए रखना है इसकी भी जानकारी दी गई जिसका विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूरा-पूरा लाभ उठाया।


विद्यालय के प्राचार्य *श्री नीलेश कुमार पांडेय जी* ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यालय परिसर में समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए क्योंकि ये गतिविधियां न केवल विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करती है वरन्  उन्हें अद्यतन (update) भी करती हैं।

   विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की जिज्ञासाओं की संतुष्टि के पश्चात  ड्रिल का समापन हुआ।

No comments:

Post a Comment