नर्मदा प्रकोटत्सव पर अज्ञात तत्वों द्वारा आतिशबाजी करने पर एफआईआर - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, February 7, 2025

नर्मदा प्रकोटत्सव पर अज्ञात तत्वों द्वारा आतिशबाजी करने पर एफआईआर



प्रथम टुडे जबलपुर 
4 तारीख को नर्मदा प्रकोटत्सव पर गौरी घाट में रात 8:00 बजे से 12:00 बजे तक आतिशबाजी की गई थी । जिसमें कलेक्टर दीपक सक्सेना के संज्ञान में यह बात आने के बाद और सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद। उनके आदेश पर तहसीलदार गोरखपुर के द्वारा गौरी घाट थाने में शिकायत देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस पूरे प्रकरण में तहसीलदार गोरखपुर राजेश मिश्रा 163 धारा के तहत मामला दर्ज करायाहै

No comments:

Post a Comment