ग्वारीघाट में नर्मदा जयंती पर घाट से दुकान हटाने को लेकर विवाद - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Sunday, February 2, 2025

ग्वारीघाट में नर्मदा जयंती पर घाट से दुकान हटाने को लेकर विवाद

 **


प्रथम टुडे जबलपुर
:--- 3 तारीख को बसंत पंचमी एवं 4 तारीख को नर्मदा जयंती पर ग्वारीघाट में भारी भीड़ होती है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन द्वारा दुकानदारों से जो वहां पर प्रसाद एवं अन्य चीजों की दुकान लगाते हैं उनको ग्वारीघाट से हटाया जा रहा है। जिसको देखते हुए आज नगर निगम का हमला एवं जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम अनुराग सिंह के अलावा नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी सागर बोरकर एवं सीसी गोरखपुर संभाग वहां पहुंचे थे। उन्होंने वहां की दुकान दारू के लिए जो जगह आयुर्वैदिक कॉलेज के सामने चिन्हित की है वहां पर दुकान लगाने को कहा और दुकान हटाने की मुनादी करवा दी। जैसे ही नगर निगम का अमला पुलिस की मदद से और जिला प्रशासन की मदद से दुकानों की हटाने की कार्रवाई करने लगा तो दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदारों द्वारा चक्काजाम की  कोशिश की गई।


इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी जिला प्रशासन के एवं नगर निगम के प्रशासन द्वारा उनको समझाइए दी गई काफी देर विवाद की स्थिति बनी रही। दुकानदार मान गए हैं और स्वयं अपनी दुकान हटाकर प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर दुकान लगाने को राजी हो गए हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बनी थी और नर्मदा नदी में आने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि जितने भी दुकानदार घाटों पर है उनको आयुर्वैदिक कॉलेज के सामने जगह दे दी जाएगी और यह अपना व्यवसाय वहीं से करेंगे। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस बार घाट में भंडारे नहीं होंगे भंडारे भी आयुर्वैदिक कॉलेज मैदान में ही किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment