किन्नर अखाड़े की। महामंडलेश्वर कल्याणकारी नंदगिरी पर हुआ हमला - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, February 13, 2025

किन्नर अखाड़े की। महामंडलेश्वर कल्याणकारी नंदगिरी पर हुआ हमला

प्रथम टुडे उत्तर प्रदेश:-- महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी पर जानलेवा हमला, 3-4 शिष्य भी हुए घायल

प्रयागराज. महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी उर्फ छोटी मां पर जानलेवा हमला हुआ है। इतना ही नहीं हमलावरों ने कल्याणी नंद के 3-4 शिष्यों पर भी हमला कर घायल किया है। कल्याणी नंद और उनके शिष्यों को इलाज के लिए महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है

बता दें कि बीते दिन किन्नर अखाड़े की जगद्गुरू हिमांगी सखी पर भी जानलेवा हमला हुआ था। हमले में हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हुई थीं। आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप लगा था। इस हमले को ममता कुलकर्णी के मामले से जोड़कर देखा जा रहा था, क्योंकि हिमांगी सखी ने महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर लगातार सवाल खड़े किए थे ।

इसके पहले हिमांगी सखी पर भी हुआ था हमला 

किन्नर जगद्गुरू हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला करने वाले फॉर्च्यूनर से पहुंचे थे। जहां पहुंचकर हमलावरों ने तोड़फोड़ की थी। हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।

No comments:

Post a Comment