अधारताल थाना अंतर्गत पन्नी मोहल्ले में स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर विवाद - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, February 12, 2025

अधारताल थाना अंतर्गत पन्नी मोहल्ले में स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर विवाद

 **


प्रथम टुडे जबलपुर :--  अधारताल थाना अंतर्गत पन्नी मोहल्ले में रात करीब 11:30 बजे स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर कुछ लड़कों द्वारा जमकर विवाद किया गया।               

  क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि रात को कॉलोनी की सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने का काम चल रहा था। तभी वहां से कुछ लड़के गाड़ियों पर स्पीड ब्रेकर के ऊपर से निकल रहे थे. स्पीड ब्रेकर बन रहे लड़कों द्वारा उनको बार-बार गाड़ी निकलने को लेकर मना किया। इसके बाद लड़के भड़क गए और उन्होंने स्पीड ब्रेकर बन रहे युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मारपीट करने वाले लड़कों ने बिल्डिंग के नीचे खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी और पत्थर भी बरसाए। जिसके कारण कई लोगों को चोटें आई हैं। वहीं क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अधारताल  थाने में रिपोर्ट दर्ज करने गए थे लेकिन उनकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। वहीं पुलिस का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो अभी पुलिस का कहना है जब मामला जांच में है जो भी होगा उसे पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment