*
प्रथम टुडे जबलपुर - थाना अधारताल एवं गोहलपुर में संयुक्त कार्रवाई करते हुए 9 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन चोरों के द्वारा एक नाबालिक लड़के से पहले जिस घर में चोरी करनी होती थी उसे घर की रेकी करवाई जाती थी । उसके बाद इन लोगों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। /*चार जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया था* - इन चोरों द्वारा चार जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था जिसमें तीन अधारताल थाना अंतर्गत एवं एक चोरी गोहलपुर थाना अंतर्गत की गई थी । जिसमें पहली चोरी इन्होंने दिनांक 2 जुलाई 24 को कंचनपुर निवासी सुनील कुमार के घर में की थी। इस घटना को अंजाम इन्होंने दोपहर में 3:00 बजे के लगभग दिया था। सुनील कुमार के घर से इन्होंने 25 हजार रुपए नगद एवं पुराने सोने के जेवर सोने का हर चैन झुमकी तीन अंगूठी इन लोगों के द्वारा चुराई गई थी। वहीं दूसरी घटना थाना अधारताल अंतर्गत आयशा नगर में 1 जनवरी 25 को की थी जिसमें उन्होंने मेसर अंजुम के सुने घर में धावा बोलकर अलमारी में रखें 3 तोले के 2 कंगन, 4 सोने की अंगूठी, एवं सोने की झुमकी सहित सोने का पेंडल और दो जोड़ी वाली पांच जोड़ी चांदी की पायल, पर हाथ साफ कर दिया था. 3 तीसरी घटना थाना अधारताल में रहने वाले अर्जुन सिंह ठाकुर ने दर्ज कराई थी जिसमें वह जयप्रकाश कॉलोनी में निवास करते हैं। उनके घर पर इन्हीं लोगों द्वारा रिटायरमेंट की पार्टी में नैनपुर से आई महिला के बाग से हार चोरी कर लिया था। 4 चौथी घटना गोहलपुर थाना अंतर्गत रहने वाली समता कॉलोनी निवासी प्रियंका चौधरी के घर पर ढाबा बोलकर सोने चांदी के जेवर एवं सीसीटीवी डीवीआर चोरी करके ले गए थे।
*गोहलपुर थाने के स्टाफ ने की विशेष मेहनत*- इन सभी चोरियों के लिए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने के लिए आदेशित किया गया था। जिसमें आधार कार्ड नगर पुलिस अधीक्षक प्रियंका एवं हनुमान ताल नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम गठित की गई थी जिसमें गोहलपुर की टीम ने लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरों को गिरफ्तार किया जिसमें ,1 मोहम्मद फैज खान, अभिषेक चक्रवर्ती, जमाल खुर्शीद अंसारी, देवेंद्र चौधरी लक्ष्मण अहिरवार भगवान दास अहिरवार समीर खान एवं एक नाबालिक बालक को गिरफ्तार किया है
No comments:
Post a Comment