प्रथम टुडे जबलपुर :-- माघ पूर्णिमा के अवसर पर पवन महाकुंभ में प्रशासन की जानकारी के अनुसार अभी तक 75 लाख लोगों ने संगम में पवन स्नान कर लिए हैं। वहीं प्रशासन का यह भी कहना है कि शाम तक 2 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान है। संगम तट पर पहुंचने के लिए लोगों को 10 की.मी. तक पैदल चलकर डुबकी लगाना पड़ रही है। *शहर में वाहनों का प्रवेश बंद*- शहर में भारी वीर को देखते हुए एवं लगातार लग रही जाम को देखते हुए प्रशासन द्वारा कल से ही प्रयागराज के अंदर वाहनों का प्रवेश चारों तरफ से बंद कर दिया गया है। अलग-अलग बनाए गए पार्किंग पॉइंट से लेकर संगम तक करीब 10 किलोमीटर लोग पैदल चलकर माघ पूर्णिमा में संगम में स्नान कर रहे हैं। वही 29 तारीख की हुई घटना को देखते हुए किसी को भी मेरा क्षेत्र में रुकने नहीं दिया जा रहा है। माघ पूर्णिमा के अवसर पर स्नान कर रहे लोगों पर हेलीकॉप्टर से 25 क्विंटल गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां को बरसाया जा रहा है। *योगी आदित्यनाथ रख रहे नजर*- योगी आदित्यनाथ भी लगातार लखनऊ में अपनी वार रूम से पुरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
Wednesday, February 12, 2025

Home
Unlabelled
माघ पर महाकुंभ में अपूर्णिमाभी तक 75 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
माघ पर महाकुंभ में अपूर्णिमाभी तक 75 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Description
प्रथम टूडे सच की बात सबके साथ
No comments:
Post a Comment