प्रथम टुडे जबलपुर : बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘छावा’ को एक हफ्ता पूरा हो चुका है, आज फिल्म का आठवां दिन है। यह फिल्म एक हफ्ते में बड़ा कलेक्शन करने में कामयाब रही है। फिल्म 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हो चुकी है। जानिए, फिल्म ‘छावा’ की कुल कमाई और आठवें दिन इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।
फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल ने मराठा वीर छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। लक्ष्मण उतेकर निर्देशित यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। एक हफ्ते में यह फिल्म 200 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है। आगे भी इसकी कमाई की रफ्तार जारी है। जानिए, फिल्म ‘छावा’ ने आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये बटोरे हैं।
आठवें दिन का कलेक्शन
फिल्म ‘छावा’ ने अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आठवें दिन लगभग 17.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। पिछले कुछ दिनों के यह फिल्म 20 करोड़ रुपये के ऊपर ही कमाई कर रही है। हफ्ता पूरा होते हैं फिल्म ने 219. 25 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
फिल्म 'छावा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म छावा की कुल कमाई
‘छावा’ की कुल कमाई की बात की जाए तो इस फिल्म ने अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 237.03 करोड़ रुपये कमाए है। इसी स्पीड से विक्की कौशल की फिल्म पैसे कमाती रही तो जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है।
*इन कलाकारों ने अभिनय ने मन मोहा*
फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर सिंह, डायना पेंटी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। साथ ही औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना और कवि कलश के रोल में विनीत कुमार नजर आए हैं। इन दोनों ही कलाकारों को दर्शकों ने काफी सराहा है। विक्की कौशल तो अपने अभिनय का रंग जमाने में पहले दिन से ही कामयाब हो गए
फिल्म ‘छावा’ दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई कर सकती है। दरअसल, इस शुक्रवार को बहुत बड़ी फिल्में थिएटर में रिलीज नहीं हुई हैं। फिल्म ‘छावा’ के सामने अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ है। यह फिल्म कितना कमाएगी, इस बारे में आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा। पहले दिन इस फिल्म ने अपना खाता जरूर 1.13 करोड़ रुपये से खोला है।
No comments:
Post a Comment