*
प्रथम टुडे जबलपुर :-- आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के यमुना में जहर वाले बयान पर हरियाणा सरकार ने आपत्ति जताते हुए केजरीवाल के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जल सेवा प्रभाग के कार्यकारी अभियंता सोनीपत जिला अदालत में केजरीवाल के खिलाफ आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दी है।
हरियाणा सरकार ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के यमुना में जहर मिलाने के दिए बयान के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बुधवार को सोनीपत की सीजेएम की अदालत में केजरीवाल के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 2 (डी ) और 54 के तहत केस दायर किया है। अदालत ने राज्य सरकार की याचिका स्वीकार कर केजरीवाल को नोटिस भेज उन्हें 17 फरवरी को तलब कर लिया है। सीजेएम सोनीपत की अदालत ने यह भी कहा है कि यदि केजरीवाल 17 फरवरी को उपस्थित नहीं होते हैं तो यह माना जाएगा कि उन्हें मामले में कुछ नहीं कहना और आगे की कार्यवाही कानून के अनुसार की जाएगी।
No comments:
Post a Comment