ई रिक्शा चालक को अज्ञात बाइक सवारों ने चाकू मारकर दिया हत्या को अंजाम*- - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Monday, January 20, 2025

ई रिक्शा चालक को अज्ञात बाइक सवारों ने चाकू मारकर दिया हत्या को अंजाम*-

    


प्रथम टुडे जबलपुर :-
-      गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा रोड़ पर ई-रिक्शा से टक्कर लगने के बाद अज्ञात बाइक सवारों ने ई रिक्शा चालक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मकबूल अंसारी 28 वर्ष गौशाला रोड अमखेरा का निवासी है ,कल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल से अपने घर लौट रहा था।  अचानक उसका ई रिक्शा एक बाइक सवारों से टकरा गया। जिसके बाद बाइक सवारों ने मकबूल से बाइक में नुकसान की भरपाई करने को कहा , इसी बात पर दोनों लोगों में कहासुनी होते होते बाइक सवारों ने मकबूल के उपर चाकू से हमला कर दिया। मकबूल को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में गोहलपुर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के उपर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment