प्रथम टुडे जबलपुर :-- इन दिनों महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। संगम जाने वाले सभी मार्ग भीड़ से पट गए हैं। इस अवसर पर एक तरफ रेलवे की तरफ से ढेरों स्पेशल ट्रेन चला रहा। वहीं, दूसरी तरफ प्रयागराज होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों को मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर कैंसिल भी कर दिया गया है।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और तीन फरवरी को बसंत पंचमी के शाही स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग संगम नगरी पहुंच रहे है। ऐसे में प्रयागराज में अपार भीड़ होने की संभावना है। वहां काफी ज्यादा लोग नहीं पहुंचे, इसके लिए भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
दरअसल, इन दिनों महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भी भीड़ उमड़ पड़ी है। संगम जाने वाले सभी मार्ग भीड़ से पट गए हैं। मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि पैदल चलने वाले भी रेंग रहे हैं। वह पैर तक पूरी तरह आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग के साथ शास्त्री ब्रिज, नाग वासुकी रोड, झूंसी रोड सभी मार्गों पर भयंकर भीड़ संगम की ओर बढ़ रही है। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
इस अवसर पर एक तरफ रेलवे की तरफ से ढेरों स्पेशल ट्रेन चला रहा। वहीं, दूसरी तरफ प्रयागराज होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों को मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर कैंसिल भी कर दिया गया है। ट्रेनों के कैंसिल करने की वजह शायद वहां अतिरिक्त भीड़ पहुंचने से रोकना हो सकता है। रेलवे ने 28 जनवरी वाले दिन लंबी दूरी की चार ट्रेनें कैंसिल कर दी है। इनमें आनंद विहार से प्रयागराज होकर मध्य प्रदेश के रीवा जाने वाली 12428 रीवा एक्सप्रेस, गुजरात में उधना से बनारस आने वाली 20961 उधना बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बिहार के गया से 12397 महाबोधि एक्सप्रेस और बिहार के भागलपुर से पटना, मुगलसराय या दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और प्रयागराज होते हुए दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आने वाली 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस शामिल हैं।
30 जनवरी को कई ट्रेनें कैंसिल
गुरुवार यानी 30 जनवरी को कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। इनमें नई दिल्ली से गया जाने वाली 12398 महाबोधि एक्सप्रेस, दिल्ली से कामाख्या जाने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, बिहार के जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली 12487 सीमांचल एक्सप्रेस, नई दिल्ली से पुरी जाने वाली 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दिल्ली के आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, पश्चिम बंगाल के हावड़ा से राजस्थान के बीकानेर जाने वाली 22307 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस, झारखंड के मधुपुर से आनंद विहार आने वाली बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर एक्सप्रेस और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गुजरात के भावनगर जाने वाली 12965 पारसनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं।
इसी तरह हावड़ा से धनबाद, गया, मुगलसराय, इलाहाबाद होते हुए हरियाणा के कालका जाने वाली 12311 कालका मेल आगामी 31 जनवरी को नहीं चलेगी। इसे कैंसिल कर दी गई है। इसके एक दिन बाद यानी एक फरवरी को कामाख्या से आनंद विहार आने वाली 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और अलीपुर दुआर से दिल्ली आने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस नहीं चलेगी। दो फरवरी 2025 यानी रविवार को प्रयागराज होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें कैंसिल हैं। इनमें गया से नई दिल्ली आने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस, भागलपुर से आनंद विहार आने वाली 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनल से रीवा जाने वाली 12428 रीवा एक्सप्रेस शामिल हैं।
चार फरवरी को रेलवे ने प्रयागराज होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें दिल्ली से कामाख्या जाने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, नई दिल्ली से पुरी जाने वाली 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नई दिल्ली से गया जाने वाली 12398 महाबोधि एक्सप्रेस, नई दिल्ली से भागलपुर जाने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस और हावड़ा से जोधपुर जाने वाली 12307 हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment