
प्रथम टुडे जबलपुर :-- नगर निगम में भी अजीबोगरीब वाकये कभी-कभी सामने आते हैं जिसमें लगता है। नगर निगम जनता के पैसों की होली भी खेलने से नहीं चूकता है । ऐसा ही एक वाक्या इन दिनों तीन पट्टी चौराहे में लोगों के कोतूहल का विषय बना है। जिसमें तीन पत्ती चौराहे पर चारों छोटे-छोटे ड्रामों में बड़े-बड़े झाड़ लगाकर रख दिए गए हैं। और जम्मू पर लिखा है स्वच्छ जबलपुर समझ में नहीं आता की इन ड्रामों लगे बड़े-बड़े झाड़ जो 2 दिन में ही पूरी तरह सूख गए हैं। इनसे क्या संदेश देना चाह रहे हैं नगर निगम के अधिकारी। जबकि इसी चौराहे पर चारों ओर ऐसी जगह है जहां पर झाड़ लगाई जा सकती हैं।
No comments:
Post a Comment