मकरसंक्रांति में नर्मदा तटों पर सफाई व्यवस्था रही चकाचक* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, January 14, 2025

मकरसंक्रांति में नर्मदा तटों पर सफाई व्यवस्था रही चकाचक*

        *



प्रथम टुडे जबलपुर:- संस्कारधानी के ऐतिहासिक मकर संक्रांति मेला के दौरान आज नगर निगम की स्वच्छता के सिपाहियों ने सफाई के क्षेत्र में मकर संक्रांति मेला के मार्ग एवं मॉं नर्मदा के तटों के अलावा तिलवारा के सभी घाटों पर भी उत्कृष्ट कार्य कर एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। 

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में यह कार्य सुबह से देर रात तक जारी रहा। जिसकी सराहना महापौर एवं निगमायुक्त के साथ-साथ गणमान्यजनों ने की है। मकर संक्रांति मेला सफाई के संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि मकर संक्रांति मेले में मॉं नर्मदा तट और पहुॅंच मार्ग भीड़ के बावजूद चकाचक रहा। 


*मकर संक्रांति मेला में इनकी भी रही सराहनीय भूमिका*


आज साफ-सफाई व्यवस्था को उत्तम बनाए रखने में अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सुनील गुजराती, अनिल बारी, अर्जुन यादव, धर्मेन्द्र राज, पोला राव, के अलावा सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक और स्वच्छता निरीक्षक आदि की भी भूमिका सराहनीय रही।        


No comments:

Post a Comment