*
प्रथम टुडे जबलपुर:-- नगर निगम जबलपुर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज दिनांक 26 जनवरी 2025 दिन रविवार को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के मुख्य आतिथ्य एवं नगर निगम अध्यक्ष रिंकुज विज (रिंकू), नेताप्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, सभी एम.आई.सी. सदस्य, एवं पार्षदगणों के विशिष्ठ आतिथ्य में नगर निगम कार्यालय प्रांगण में प्रातः 07ः30 बजे ध्वजारोहरण किया जायेगा। इसके उपरांत महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू तिलवारा स्थित गॉंधी स्मारक परिसर में स्थापित प्रदेश का सबसे ऊॅंचा राष्ट्रध्वज प्रातः 10ः00 बजे फहरायेगें। महापौर श्री अन्नू ने इस पावन अवसर पर संस्कारधानी के समस्त सम्माननीय नागरिकों से अपील की है कि ध्वजारोहण कार्यक्रमें भाग लें और प्रदेश का सबसे ऊॅंचा राष्ट्रध्वज फहराने का गौरव प्राप्त करें।
नगर निगम प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय पर्व पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रातः 7ः20 बजे उपस्थित रहने आदेशित किया है।
No comments:
Post a Comment