केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी ने लगाई कुंभ के मौके पर पवित्र संगम में डुबकी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Monday, January 27, 2025

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी ने लगाई कुंभ के मौके पर पवित्र संगम में डुबकी

 


प्रथम टुडे जबलपुर:-- 
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संगम में डुबकी लगाई, उनके साथ सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल हुए. अब तक 13.21 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं. 27 से 29 जनवरी तक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होगी, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.


:  गृहमंत्री अमित शाह महाकुंभ में डुबकी लगाई.  उन्होंने साधु-सतों से भी मुलाकात की. आज धर्म संसद है. देवकीनंदन ठाकुर की धर्म संसद से अखाड़ा परिषद ने दूरी  बनाई. अखाड़ा परिषद के सदस्य धर्म संसद में शामिल नहीं होंगे. महाकुंभ को लेकर डीएम रवींद्र कुमार ने अपील की है. प्रयागराज वासियों से फोर व्हीलर इस्तेमाल न करने की अपील की है. 27, 28 और 29 जनवरी को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की  कथा होगी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर की कथा परमार्थ निकेतन में होगी. रविवार को 1.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया. अब तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. मेला क्षेत्र में गाड़ियों की एंट्री रोक दी गई है. 3 फरवरी तक रोकी गई गाड़ियां.

No comments:

Post a Comment