प्रथम टुडे जबलपुर :-- नगर निगम द्वारा निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन में शहरी क्षेत्रों में बड़े जोर शोर से स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया जा रहा है। इन सभी गतिविधियों और स्वच्छता के कार्यो पर निगमायुक्त प्रीति यादव के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है और आकस्मिक रूप से कार्य स्थलों पर पहुॅंचकर कार्यो की गुणवत्ता एवं अन्य जानकारियॉ भी ली जा रही है। इसी कड़ी में निगमायुक्त प्रिती यादव के द्वारा आज स्वच्छता की अलख जगाने 3 संभागों के वार्डो में भ्रमण कर लोगों के घरों में खुद दस्तक दीं और नागरिकों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुनने के उपरांत उनका समाधान करते हुए आग्रह करते हुए कहा कि शहर आपका हैं और आपके सहयोग से ही जबलपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 प्रतियोगिता में नम्बर वन बनाने का संकल्प हम लोगों ने लिया है। निगमायुक्त प्रिती यादव ने घर-घर दस्तक के दौरान सभी लोगों से यह भी आग्रह किया कि आप सभी अपने अपने घरों के कचरे को अलग अलग डस्टबिन में रखें और कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें। निगमायुक्त ने गीले कचरे को हरे डस्टबिन में और सूखे कचरे को नीले डस्टबिन में एकत्रित कर रखने के लिए भी अनुरोध किया।
घर-घर लोगों से मिलने और बातचीत करने के उपरांत स्वच्छता के संबंध में साकारात्मक सहयोग प्रदान करने निगमायुक्त ने अपील की, इसके उपरांत उन्होंने शहर को साफ स्वच्छ रखने में सहायक सिद्ध हो रहे विभिन्न प्लांटों का भी निरीक्षण किया और वहॉं के रखरखाव व्यवस्था के साथ-साथ रिकार्ड को भी चेक किया। निगमायुक्त प्रिती यादव ने ट्रीटमेंट प्लांट के अंदर जाकर भी सारी व्यवस्थाओं को बारीकी से चेक कर उचित एवं सुरक्षात्मक तरीके से देखरेख करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान शहर के सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केन्द्रों का भी निरीक्षण किया और वहॉं की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी मुआयना किया और सारी सुविधाएॅं स्थाई रूप से रखने के निर्देश प्रसाधन संचालकों एव ंकेयरटेकर को प्रदान किये, इसपर निगरानी रखने के लिए सभी स्वास्थ्य अमले को भी निर्देशित किया। इसके उपरांत निगमायुक्त प्रीति यादव ने इमरती तालाब का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, सहायक यंत्री आदित्य सिंह बघेल, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, जी.आई.एस. एक्सपर्ट बालेन्दू शुक्ला, अंकुर खरे, सी.एस.आई. मोनिका तुकराम, राधा पवार, विष्णुकान्त दुबे आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment